Latest News

मुंबई : दक्षिण मुंबई की सबसे बड़े इलेक्ट्रिक शवदाह गृह चंदनवाडी को पूरी तरह से तोड़कर उस जगह नई इमारत बनाई जाएगी। इस पुनर्निर्माण के बाद वहां शवदाह गृह को इलेक्ट्रिक की जगह पीएनजी में रूपांतरित कर दिया जाएगा। इसके लिए पूरी इमारत को तोड़कर उसका पुनर्निर्माण किया जाएगा। चंदनवाडी स्थित श्मशान भूमि की इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि शवदाह गृह के दक्षिण स्थित इमारत की मरम्मत और उत्तर स्थित इमारत को गिराकर उस जगह नई इमारत बनाई जाए। स्ट्रक्चरल रिपोर्ट के आधार पर बीएमसी ने टेंडर मंगाकर ठेकेदार की नियुक्ति कर दी है। इस इमारत का पुनर्निर्माण एपीआई सिविलकॉन कंपनी का चुनाव किया गया है। इसके निर्माण में कुल 15.80 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement