पूरी मुंबई की सीसी टीवी से होगी नजर। सीएम उधव ठाकरे का ऐलान।
सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान करते हुए कहा है कि हमारे लिए मुंबई की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। हम यहां के चप्पे-चप्पे पर नजर रखना चाहते हैं। अभी तक मुंबई के तमाम चौराहों और मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन हम सुरक्षा के लिहाज से मुंबई की प्रत्येक बिल्डिंग पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना बना रहे हैं, इससे मुंबई बेहद सुरक्षित हो जाएगी।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बताया कि फिलहाल मुंबई में 5000 कैमरे अगले माह तक लगा दिए जाएंगे तथा प्रत्येक बिल्डिंग में कैमरा लगाने के बारे में जल्द ही कोई रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कैमरे लगने से मुम्बई की मॉनिटरिंग बेहद आसान हो जाएगी तथा इससे अपराध पर भी काफी हद तक रोक लगेगी।