Latest News

महिला सिपाही की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर वीडियो वायरल करने के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम गुरुग्राम पुलिस के सिपाही सुमित चहल को गिरफ्तार कर लिया। सिपाही सुमित चहल अभी वर्तमान में सेक्टर-40 थाने में तैनात है। गौरतलब है कि महिला सिपाही ने रविवार को शिकायत दी थी कि एक सिपाही की ओर से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो और फोटो की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मंगलवार को साइबर थाना पुलिस ने सिपाही को सेक्टर-40 थाने से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
महिला सिपाही ने यह भी आरोप लगाया था कि महिला वेस्ट थाने के मालखाने के रिकॉर्ड से फोटो और वीडियों को वायरल किया गया था। एसीपी डीएलएफ करन गोयल ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अभी सेक्टर-40 थाने में तैनात था। बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस से पूछताछ में आरोपी सिपाही सुमित चहल ने बताया कि उसके द्वारा मालखाने से वीडियो और फोटो नहीं निकाले गए बल्कि उसके व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो आए थे। हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।  


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement