Latest News

उल्हासनागर : उल्हासनगर के एक वकील राजेंद्र भालेराव पर न्यायालय में ही एक आरोपी द्वारा मारपीट व देख लेने की धमकी दिए जाने की घटना से न्यायालय परिसर में खलबली मच गई. विरोधस्वरूप वकीलों ने आधे दिन अदालत का कामकाज बंद रखते हुए अपनी नाराजगी दर्शायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण की आधारवाड़ी जेल में बंद राहुल टाक नामक आरोपी को सोमवार को उल्हासनगर के चोपड़ा कोर्ट में  एक अपराध के मामले में न्यायालय में पेश किया गया था. वकील राजेंद्र भालेराव न्यायालय में राहुल टाक की पैरवी कर रहे हैं. आरोपी राहुल टाक ने वकील भालेराव को नजदीक बुलाया और जमानत की बात को लेकर उन्हें गाली देकर उन पर न्यायालय परिसर में ही मारपीट शुरू कर दी. आश्चर्यजनक बात यह है कि जब आरोपी राहुल प्रकाश टाक ने वकील राजेंद्र भालेराव पर हमला किया, उस समय पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित  थे. आरोपी राहुल टाक ने वकील बदलानी को भी गाली दी और कहा कि मैं जेल से रिहा होने पर तुम्हें भी नहीं छोडूंगा. इस बारे में वकील भालेराव ने चोपड़ा कोर्ट की न्यायाधीश श्रीमती लाड को लिखित रूप से शिक़ायत दी है. साथ ही चोपड़ा कोर्ट के वकीलों ने इस घटना का निषेध करते हुए न्यायालय का कामकाज बंद रखा.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement