बेटी की शादी की तैयारियों के बीच ताला तोड़कर चोरी
इलाके के कुसम्ही कोठी निवासी ओमप्रकाश गौड़ के मकान में चोरी हो गई। रविवार को सुबह जानकारी होने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी हुआ कुछ सामान पीड़ित को लौटा दिया और बदलवा कर दूसरी तहरीर ले ली। मूल रूप से खोराबार के कुंई बाजार निवासी ओमप्रकाश गौड़ परिवार समेत कुसम्ही कोठी में मकान बनवा कर रहते हैं। दो दिन पहले ओमप्रकाश के पिता की तबीयत खराब हो गई थी। पूरा परिवार गांव चला गया था। रविवार की सुबह जब सभी लोग घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। पुलिस को सूचना दी गई। ओमप्रकाश के मुताबिक मकान से करीब एक लाख के जेवरात चोरी हुए हैं। आरोप है कि ओमप्रकाश और उनकी पत्नी शीला जब तहरीर लेकर थाने पहुंची तो हल्का इंचार्ज ने तहरीर बदलवा दी और चोरी हुआ कुछ सामान लौटा दिया।
इसके बाद पीड़ित परिवार के कुछ लोग पुलिस पर तरह तरह के आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील राय ने बताया कि चोरी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को हाइवे पर एक लावारिस बाइक भी मिली थी, जिसमें एक झोले में रखा कुछ सामान टंगा था। जिसे पीड़ित परिवार को पहचान करा कर सौंप दिया गया। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। ओमप्रकाश की दो बेटियों की शादी तय थी। फरवरी माह में दोनों की शादी होनी थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। शादी के लिए गहने भी खरीद लिए गए थे। ओमप्रकाश ने बताया कि चोर शादी के लिए खरीदे गए गहने उठा ले गए हैं।