Latest News

गुलरिहा इलाके के कर्महा खुर्द गांव में खुद को पुलिस विभाग की क्राइम ब्रांच में तैनात बताकर रमेश यादव के घर में घुसने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने सीआरपीएफ जवान समेत आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है। आरोपित सभी बनारस के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपितों की स्कार्पियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सूचना दिए बिना ही असलहा, डंडा लेकर रमेश के घर में घुसने की कोशिश और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की गई। पकड़े गए आरोपितों में से एक ने भटहट इलाके के रमेश यादव को 32 लाख रुपये नौकरी देने के लिए दिए थे। नौकरी नहीं लगने पर वे रमेश से रकम वापस मांगने लगे। इसी पर विवाद हो गया और फिर लखनऊ से 21 मई 2019 को शिव बचन लापता हो गए। उनके भाई ने अपहरण का केस दर्ज कराया। फिर तलाश शुरू की गई। भाई के मुताबिक रमेश यादव के घर ही लापता भाई का लोकेशन मिला था। इसी वजह से वह तलाश में आए थे। इस संबंध में भटहट चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्कार्पियो से आए लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच में तैनात बताकर रमेश यादव के घर में घुसने की कोशिश की। इस दौरान रमेश की पत्नी से अभद्रता भी की। आठ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement