लखीसराय में संदिग्ध हालात में मिला बालू कारोबारी का शव, हत्या की आशंका
लखीसराय : लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर आहर में बुधवार की सुबह संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला। मृतक सहुर गांव के आनंदी सिंह के पुत्र राज कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह(45) थे। परिजनों का आरोप है कि कारू सिंह की हत्या की गई है। वे बालू के धंधे से जुड़े थे। परिजनों का कहना है कि कारू की हत्या कर शव को आहर में फेंककर बदमाशों ने दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की है। पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों विंदुओं पर जांच कर रही है। परिजनों की मानें तो हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए कारू की बाइक को भी आहर में गिरा दिया गया। जबकि कारू का पैर पानी में था और पूरा शरीर सूखी जगह पर। कारू के कान में लगी गिली मिट्टी एवं गर्दन में गमछा को लेकर सभी हत्या की करने की आशंका जता रहे है। कारू सिंह आदतन रोज देर रात घर आते थे। मंगलवार की रात किऊल मननपुर रोड के कारगिल चौक पर रात को 10:00 से 11:00 बजे के बीच उनको देखा गया था। उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान होने लगे। उनका मोबाइल घर पर ही छूट गया था, इसलिए खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला। सुबह सिंगारपुर रामज्योति पब्लिक स्कूल के समीप आहर में लाश मिलने के बाद परिजन विचलित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की बाबत थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने अभी कोई आवेदन नहीं दिया है।