बेस्ट का 2,249 करोड़ रुपये के घाटे का बजट
मुंबई : मुंबईकरों को बस से सफर कराने वाली बेस्ट घाटे से उबर नहीं पा रही है। मंगलवार को बेस्ट समिति के समक्ष बजट के सीलबंद लिफाफे को खोला गया। इसमें बेस्ट उपक्रम के महाप्रबंधक ने 2249 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया है। बेस्ट ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट में 5558 करोड़ रुपये कमाई बताया है, जबकि 7808 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस बजट में बेस्ट की बिजली आपूर्ति और परिवहन दोनों सेवाएं शामिल हैं। बजट के मुताबिक, यात्रियों संख्या को देखते हुए बेस्ट बस की सेवा में बढ़ोतरी की जाएगी। इसे 3200 बसों से बढ़ाकर 6000 बस किया जाएगा। मार्च 2020 तक बेस्ट की सेवा में ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट (जीसीसी) मॉडेल के माध्यम से 1790 बसें शामिल होंगी।
About The Reporter
The News Reporter works under the supervision of the News Director. The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for radio newscasts, produces in-depth radio features, and produces special reports as assigned.