Latest News

पंजाब के तरनतारन के कस्बा पट्टी में एक युवक ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया. आरोपी शादी के 8 साल बाद भी औलाद न होने के कारण अपनी पत्नी से खफा था. वहीं, पति अपनी पत्नी पर अन्य लोगों के साथ अवैध संबंध रखने को लेकर भी शक करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले पर जानकारी देते हुए तरनतारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि पट्टी के वार्ड नंबर-1 में रहने वाले अमरजीत सिंह उर्फ सोनू की शादी वर्ष 2011 में किरणदीप कौर निवासी नवा किला फिरोजपुर के साथ हुई थी. शादी के 8 साल बीत जाने के बाद भी घर में औलाद ना होने के कारण अमरजीत सिंह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.
वहीं, आरोपी को अपनी पत्नी किरणदीप कौर पर शक था कि उसका अन्य लोगों के साथ अवैध संबंध है. इसी रंजिश के कारण आरोपी अमरजीत सिंह ने बीती रात किरणदीप कौर के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसका कत्ल कर दिया. उसके शव को रेलवे लाइन के समीप दीवार के पास छोड़ आया. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर धारा 302 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कत्ल के समय इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement