मैं ईडी से डरने वाला नहीं : शरद पवार
मुंबई : गुनहगारों और भ्रष्टाचारियो के खिलाफ जांच और कार्रवाई करने की बजाय केंद्र की भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षियों की आवाज दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने सरकार पर यह आरोप लगाया है। सरकार पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि चाहे ईडी हो या कोई दूसरी एजेंसी मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। राकांपा प्रमुख पवार ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार के खिलाफ बोलने वाले को देशद्रोही बनाने का काम किया जा रहा है। गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय विपक्षियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। शरद पवार ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा करना ठीक नहीं है, इसका जवाब जनता जरूर देगी। बता दें कि राज्य में विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। दो दिन बाद यानी 21 अक्टूबर को मतदान होना है।