Latest News

मुंबई : कोकण की कणकवली सीट पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि राणे जिस पार्टी में गए, वह पार्टी ही खत्म हो गई। कांग्रेस का कचरा करने के बाद अब वे भाजपा में शामिल हुए है। ठाकरे ने राणे का मजाक उड़ाते हुए भाजपा में प्रवेश पर राणे का बधाई भी दी। कणकवली सीट पर भाजपा और शिवसेना दोनों ने उम्मीदवार उतारा है। भाजपा ने वहां से नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को उम्मीदवारी दी है जबकि शिवसेना ने राणे का साथ छोड़ने वाले सतीश सावंत को उम्मीदवारी दी है। मंगलवार को मुख्मयंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नितेश का चुनाव प्रचार किया और बुधवार को ठाकरे ने सावंत का प्रचार किया। इस मौके पर ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद नारायण राणे पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मित्र के घर में चोर घुसे तो शांत चुप बैठना संभव नहीं है। मैं यहां किसी पर टिप्पणी करने नहीं आया हूं, बल्कि भाजपा को सावधान करने आया हूं। ठाकरे ने कहा कि पूरे कोंकण में हमें भगवा फहराना है। यहां किसी ने दादागिरी करने की कोशिश किया तो उसे तोड़ने की हम हिम्मत रखते हैं। 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement