Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर 3,239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को 1,504 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है। कुल 5,543 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। 2014 के विधानसभा चुनाव में 4,119 उम्मीदवार मैदान में थे। सोमवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी।

अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने बताया कि नामांकन पत्रों की छानबीन के बाद 800 उम्मीदवारों के नामांकन अवैध पाए गए थे, जबकि 4,743 के नामांकन वैध पाए गए। बता दें कि महाराष्ट्र में आने वाले 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के चुनाव क्षेत्र भोकर से 135 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अब 7 उम्मीदवार ही बचे हैं। 44 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया, जबकि 84 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement