Latest News

माइक्रोसॉफ्ट अमरीका के बाहर अगर कहीं भी सबसे अधिक अनुसंधान और विकास काम करता है तो वह है चीन. हालांकि,अमरीका-चीन के बीच व्यापार और साइबर-सुरक्षा के मुद्दों पर खटास जारी रहने का असर चीन के साथ दशकों से जारी माइक्रोसॉफ्ट के संबंधों पर भी पड़ा है. एक साक्षात्कार में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी सत्या नडेला ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के बावजूद, चीन से अलग होना ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा. उन्होंने कहा, "आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के बहुत सारे शोध खुलेआम होते हैं और दुनिया को इससे मिली जानकारी का लाभ भी मिल रहा है. उन्होंने बताया, "मेरे लिए यह पुनर्जागरण काल और वैज्ञानिक क्रांति के बाद सबसे बड़ा सच है. इसलिए मुझे लगता है कि अगर चीन के साथ शोध और अनुशंधान पर पाबंदी लगाई गईं तो इससे स्थिति में सुधार के बजाए नुकसान ज्यादा होगा."
चीन में माइक्रोसॉफ्ट का पहला दफ़्तर इसके संस्थापक और तत्कालीन सीईओ बिल गेट्स ने 1992 में खोला था. बीजिंग स्थित इसके हेडक्वार्टर में 200 से अधिक वैज्ञानिक और 300 से अधिक विजिटिंग स्कॉलर एवं छात्र कार्यरत हैं. माइक्रोसॉफ्ट इस समय अन्य कामों के अलावा मशीन लर्निंग के शोधकतार्ओं की भर्ती कर रहा है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement