Latest News

मुंबई : गोरेगांव स्थित आरे में मेट्रो-3 के लिए बनने जा रहे कारशेड प्रकल्प का युवासेना ने विरोध किया है। युवासेना ने कहा है कि आरे स्थित मेट्रो महामंडल द्वारा लिए गए कारशेड बनाने  के निर्णय का वह मिलकर विरोध करेगी। मंगलवार को शिवसेना भवन में आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि मेट्रो के तहत  शहर के हो रहे विकास का शिवसेना विरोध नहीं कर रही है, बल्कि मेट्रो-3 के लिए आरे में स्थित प्रस्तावित कारशेड के लिए जिन वृक्षों की आहुति दी जाएगी उसका विरोध है। केंद्र  और राज्य सरकार पर्यावरण को बचाने का संदेश लोगों को देती है, लेकिन एक कारशेड के लिए हजारों पेड़ों को काटना ठीक नहीं है, जिसका युवासेना जमकर विरोध करेगी। युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि कारशेड निर्माण को लेकर शिवसेना कोई राजनीति नहीं कर रही है। ठाकरे ने कहा कि हमारा मेट्रो को लेकर विरोध नहीं, वल्कि आरे में  प्रस्तावित कारशेड को लेकर विरोध है, जो हमेशा रहेगा। एक मुंबईकर और पर्यावरण प्रेमी बनकर मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट की है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि कारशेड को लेकर  संयम तरीके से विरोध करूंगा जिससे मुंबईवासियों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement