ऐश्वर्या राय का नया फोटोशूट वायरल, इस लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत
ऐश्वर्या राय बच्चन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. ऐश्वर्या सालों से फैंस के दिलों में राज करती आ रही हैं. अभिनेत्री की खूबसूरती के चर्चे लंबे समय से होते आ रहे हैं. वे जब भी सुर्खियों में आती हैं नजरें उनसे हटती नहीं हैं. एक बार फिर ऐश्वर्या राय ने सबका ध्यान खींचा है. हाल ही में उन्होंने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ऐश्वर्या ने यह फोटोशूट पीकॉक मैगजीन के लिए करवाया है. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई है.
डिजायनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के डिजायन किये आउटफिट्स में ऐश्वर्या कमाल लग रही हैं. ऐश्वर्या सालमन पिंक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने पिंक कलर के जड़े हुए लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है और शीर दुपट्टा लिया है.
ऐश्वर्या ने न्यूड मेकअप और सटल लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया है. उन्होंने ओपन हेयर रखा है और गले में नेकलेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
बता दें कि गुरुवार को भी ऐश्वर्या की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वे रेड गाउन में नजर आई थीं. उन्होंने रेड गाउन पहना था और एमरल्ड नेकलेस के साथ उसका कॉम्बिनेशन बनाया था.