Latest News

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो इस शुक्रवार, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म है और इसकी चर्चा शुरुआत से ही फैंस के बीच होती आ रही है. हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद इसे मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. साहो को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है.

फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन  68 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है. वहीं, फिल्म का ग्रॉस बिजनेस 100 करोड़ रहा है. 350 करोड़ रुपये में बनने वाली फिल्म साहो का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. फिल्म के रिलीज से माना जा रहा था प्रभास की ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी. हालांकि, फिल्म की कमाई ने काफी अच्छी शुरुआत की है. लेकिन फिर भी प्रभास की ये फिल्म उनकी सुपरहिट फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रही है.
दरअसल बाहुबली 2 ने रिलीज के पहले दिन ग्रॉस 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो साहो के मुकाबले कही ज्यादा है. हालांकि, बाहुबली को छोड़ दें तो साहो कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है. साहो ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के साथ कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आइए आपको बताते हैं उन सभी फिल्मों के बारे में जिनकी पहले दिन की कमाई का साहो ने रिकॉर्ड तोड़ा है.

इन फिल्मों ने पहले दिन कमाए इतने करोड़-
फिल्म                                  पहले दिन की कमाई             
 एवेंजर्स एंडगेम     53.10 करोड़
 ठग्स ऑफ हिंदोस्तान     52.25 करोड़
 हैप्पी न्यू ईयर     44.97 करोड़
 भारत     42.30 करोड़
 प्रेम रतन धन पायो     40 करोड़
 सुल्तान     36.54 करोड़
 धूम 3     36.22 करोड़
 संजू     34.75 करोड़
 टाइगर जिंदा है     34.10 करोड़
 चेन्नई एक्सप्रेस     33.12 करोड़

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement