सड़क के गड्ढों को लेकर किसी पर निर्भर नहीं
मुंबई: गणेशोत्सव शुरू होने को कुछ ही दिन हैं, लेकिन सड़कों पर गड्ढे अब भी बरकरार हैं। ऐसे में बप्पा के आगमन के दौरान गड्ढों के कारण होने वाली समस्याओं का समाधान गणपति मंडल अपने तरीके करने की तैयारी में हैं। गणेशोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष नरेश दहिबावकर ने सड़कों पर गड्ढों की स्थिति को लेकर लेकर अफसोस जताया। दहिबावकर ने कहा कि बीएमसी से कई बार बात होने के बाद भी सड़कों पर गड्ढे हैं। चूंकि गणेशोत्सव के दौरान लाखों भक्त मुंबई दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए गड्ढों के कारण होने वाली समस्याओं का समाधान हम खुद करेंगे और इसके लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। आगमन और विदाई के दौरान रास्ते से गुजरते वक्त जहां कहीं भी गड्ढे आएंगे, वहां स्टील या लोहे की विशेष चादर लगाकर गाड़ी को आगे बढ़ाएंगे। समिति से जुड़े एक अन्य सदस्य ने बताया कि हमने चैरिटी कमिश्नर से बात करके पंडाल के आसपास के गड्ढों को भरने अनुरोध किया था, हालांकि प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि हर साल गणेशोत्सव के दौरान बप्पा के आगमन के समय गड्ढों के कारण परेशानियां होती हैं।