Latest News

फ़्रांस में जी-7 की बैठक से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुलाक़ात हुई. मुलाक़ात के बाद जब दोनों नेता मीडिया के सामने आए तो आपस में काफ़ी ख़ुशनुमा माहौल दिखा. दोनों मुस्कुरा रहे थे. दोनों नेताओं में हुई बातचीत के बारे में पूछा गया तो पीएम मोदी ने हिन्दी में कहा, ''मुझे लगता है कि हम दोनों को बात करने दीजिए और जब ज़रूरत पड़ेगी तो आपलोग तक जानकारी पहुँचाएँगे.'' पीएम मोदी के इस जवाब पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ''दरअसल, मोदी बहुत अच्छी अंग्रेज़ी बोलते हैं...बस ये इंग्लिश में बात नहीं करना चाहते.'' ट्रंप की इस टिप्पणी पर पीएम मोदी खुलकर हँसने लगे और दोनों नेताओं ने एक दूसरे के हाथ पर हाथ मारते हुए ख़ूब ठहाके लगाए. वहाँ मौजूद सभी लोग हँसने लगे. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने ही कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी तीसरे को कष्ट नहीं दिया जाएगा.
हालाँकि पिछले महीने राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉशिंगटन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सामने कहा था कि पीएम मोदी ने कश्मीर पर मध्यस्थता की बात कही थी. भारत ने उसी वक़्त ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर चर्चा होने की बात को ख़ारिज कर दिया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा कि पीएम मोदी से उन्होंने कश्मीर पर बात की तो उन्होंने आश्वस्त किया कि सब कुछ नियंत्रण में है और दोनों देश अपने सारे मामले आपस में सुलझा लेंगे. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के प्रधानमंत्री उनके अच्छे दोस्त हैं और दोनों मिलकर इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं. 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement