Latest News

मीरा रोड: जनवादी लेखक संघ व स्वर संगम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विरूंगला केंद्र में प्रेमचंद जयंती मनाई गई। इस अवसर रंगकर्मी आर.एस. विकल ने अपने साथी कलाकारों के साथ प्रेमचंद की कहानियों 'आहुति' और 'पूस की रात' का रंगपाठ किया। डॉ. रमेश राजहंस ने 'रामलीला' कहानी का पाठ किया। शैलेश सिंह और डॉ. हरिप्रसाद राय ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय वक्तव्य में सुपरिचित कवि अनूप सेठी ने कहा कि प्रेमचंद हम सबके लिए अनुकरणीय हैं। कार्यक्रम का संयोजन स्वर संगम फाउंडेशन के अध्यक्ष हृदयेश मयंक ने किया और संचालन किया रमन मिश्र ने।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement