१११ करोड़ रुपए बकाया मनपा का बिल माफ
भिवंडी, भिवंडी शहर के लिये जलापूर्ति करने वाले स्टेम वॉटर डि्ट्रिरब्युशन एंड इंफ्रा.कंपनी प्रा.लि. एवं मनपा प्रशासन के बीच में स्टेम के पानी बिल और मनपा के संपत्ति कर को लेकर विवाद चला आ रहा था ,लेकिन महापौर जावेद दलवी एवं मनपा आयुक्त अशोकुमार रणखांब द्वारा किये गये प्रयासों से वर्षों से चले आ रहे इस विवाद का पटाक्षेप हो गया और मनपा को १११ करोड़ रुपए की बचत भी हो गई । ज्ञात हो कि स्टेम वॉटर डि्ट्रिरब्युशन एंड इंफ्रा.कंपनी प्रा.लि. का भिवंडी मनपा के ऊपर ११४ करोड़ २२ लाख ९० हजार ९७३ रुपए पानी का बिल बकाया था। जिसका ४० करोड़ ६६ लाख ८५ हजार ९४० रुपए हुये ब्याज को लेकर कुल १५४ करोड़ ८९ लाख ७६ हजार ९१३ रुपए बकाया हो गया था। इस मामले में मध्यस्थता के लिये १६ करोड़ ७१ लाख ८५ हजार ९०० रुपए एवं विलंब शुल्क १८ करोड़ ५० लाख ५४ हजार ८२५ रुपए और पानी बिल के देनदारी की डेढ़ गुना से अधिक रकम एक करोड़ ६५ लाख ९१ हजार १२४ रुपए सहित कुल ३८ करोड़ रुपए अतिरिक्त बकाया था। इसी प्रकार भिवंडी मनपा का स्टेम वॉटर डि्ट्रिरब्युशन कंपनी पर छह करोड़ ४१ लाख ६४ हजार ६३८ रुपए संपत्ति कर का बकाया था जिसका ६७ करोड़ ७६ लाख ९० हजार ३१९ रुपए ब्याज सहित कुल ७४ करोड़ १८ लाख ५४ हजार ९५७ रूपया बकाया था। स्टेम प्राधिकरण के पानी का बकाया बिल एवं मनपा के बकाया संपत्तिकर की वसूली को लेकर दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चला आ रहा था। जिसकी २६ जुलाई को गवनिंर्ग समिति की बैठक में मध्यस्थ के सामने हुये निर्णय में मध्यस्थता की रकम, विलंब शुल्क, डेढ़ गुना जलकर और भिवंडी मनपा का स्टेम वॉटर डि्ट्रिरब्युशन कंपनी से बकाया वसूली को घटाकर भिवंडी मनपा द्वारा स्टेम को १५४ करोड़ में से ४३ करोड़ ८३ लाख १२ हजार १०७ रुपए देने का निर्णय लिया गया था। ४३ करोड़ रुपए के इस बकाया को भिवंडी मनपा द्वारा प्रत्येक महीने एक करोड़ रुपए ४३ समान किश्त में भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। सरकार द्वारा भिवंडी मनपा को जीएसटी के लिये प्रति माह २० करोड़ रुपए का अनुदान देती है। यह रकम सरकार द्वारा मिलने के बाद मनपा को एक करोड़ रुपए भुगतान करना होगा। इस बैठक में गवनिंर्ग समिति की अध्यक्ष एवं ठाणे मनपा की महापौर मीनाक्षी शिंदे, स्टेम वॉटर डि्ट्रिरब्युशन एंड इंफ्रा.कंपनी प्रा.लि. ठाणे के संचालक मंडल अध्यक्ष एवं ठाणे मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल एवं स्टेम वॉटर डि्ट्रिरब्युशन ऐंड इंफ्रा.कंपनी प्रा.लि. ठाणे के व्यवस्थापकीय संचालक कर्नल विवेकानंद चौधरी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।.