राज ठाकरे से मिले राजू शेट्टी
मुंबई : स्वाभिमान शेतकरी संगठन के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से दादर स्थित कृष्णकुंज में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच तकरीबन एक घंटे से अधिक बातचीत हुई। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। राजू शेट्टी भाजपा को हराने के लिए संपूर्ण विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं। चुनाव में कुछ ही माह बचे हैं, ऐसे में राज्य के नेताओं के बीच बातचीत का सिलसिला फिर शुरु हो गया है। कांग्रेस राष्ट्रवादी आघाड़ी को वंचित बहुजन आघाड़ी ने लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान पहुंचाया था, ऐसे में कांग्रेस की तरफ से वंचित आघाड़ी को अपने पाले में लेने की कोशिश की जा रही है। राजू शेट्टी की पार्टी स्वाभिमान शेतकरी संगठन ने 49 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। हालांकि कांग्रेस-राकांपा आघाड़ी उन्हें इतनी सीटें देगी, इसमें संदेह है। ऐसे में राज ठाकरे और राजू शेट्टी के एक साथ आने से राज्य में कोई नया समीकरण बन सकता है। इस बात की संभावना प्रकट की जा रही है।