Latest News

मुंबई : कैंसर जैसी घातक बीमारी का कहर राज्य में बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में वर्ष २०१७ की तुलना में वर्ष २०१८ में कैंसर के रोगियों में ४ फीसदी का इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं कैंसर से होनेवाली मौत में भी ४ फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
बता दें कि नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष २०१८ में सबसे अधिक २,७०,०५३ कैंसर के मामले में उत्तर प्रदेश, उसके बाद १,४५,०५१ मरीज के साथ बिहार दूसरे और १,४४,०३२ मरीज के साथ महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि वर्ष २०१७ में महाराष्ट्र में कुल १,३८,२७१ लोग कैंसर से ग्रसित हुए थे। विशेषज्ञों की मानें तो अनियमित जीवनशैली, धूम्रपान, दारू आदि के कारण लोग कैंसर का शिकार हो रहे हैं। महाराष्ट्र में वर्ष २०१७ में कैंसर के कारण कुल ६९,८४३ लोगों की मौत हुई थी। वर्ष २०१८ में मौत का आंकड़ा बढ़कर ७२,७६२ हो गया। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीपद बनावली ने कहा कि महाराष्ट्र में बेशक कैंसर के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो यह बहुत अधिक नहीं है।




Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement