TikTok के लिए युवक बना रहा था वीडियो, गोली चली और हो गई मौत
सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करना कितना घातक साबित हो सकता है, इसका उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां मोबाइल ऐप टिक टॉक के लिए वीडियो शूट करने के दौरान बंदूक की गोली चलने से एक लड़के की मौत हो गई.
मामला महाराष्ट्र के शिरडी का है. जहां एक 17 साल के लड़के प्रतीक वाडेकर की टिक टॉक का वीडियो बनाते वक्त मौत हो गई. शिरडी में पवन धाम होटल में लड़के टिक टॉक के लिए वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान अचानक से बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली सीधे प्रतीक को लगी और उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर शिरडी पुलिस ने बताया टिक टॉक के लिए वीडियो बनाते वक्त देसी पिस्तौल से गोली चलने के कारण लड़के की मौत हो गई. इस मामले को लेकर केस भी दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. वहीं पीड़ित के दोस्त और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि युवक के पास अवैध हथियार कहां से आया.