Latest News

महिला शूटर राही सरनोबत ने म्यूनिख में चल रहे सत्र के तीसरे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सोमवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल का गोल्ड मेडल जीतकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया। 17 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में नए विश्व रेकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। मेरठ के रहने वाले चौधरी ने फाइनल में 246.3 का स्कोर बनाया और इस तरह से फरवरी में दिल्ली वर्ल्ड कप में बनाए गए 245 अंक के अपने ही पिछले रेकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने इस तरह से सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में विश्व रेकॉर्ड बनाया। भारत अब म्यूनिख वर्ल्ड कप में 3 गोल्ड मेडल लेकर शीर्ष पर है। चीन एक गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल लेकर दूसरे स्थान पर है। इससे पहले रविवार को अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड दिलाया था। एशियाई खेलों की चैंपियन राही ने अपने करियर का दूसरा वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल जीता जिससे भारत तोक्यो-2020 ओलिंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए छठा कोटा हासिल करने में सफल रहा। महिला वर्ग के फाइनल में एक अन्य भारतीय मनु भाकर ने राही से बेहतर शुरुआत की। उन्होंने 5-5 शॉट की 10 सीरीज की पहली सीरीज में 5 में 5 शॉट सही जमाए। राही ने 3 हिट्स लगाए। छठी सीरीज के बाद मनु, राही और यूक्रेन की ओलेना कोस्टिविच समान 21 अंक लेकर संयुक्त शीर्ष पर थे। मनु को सातवीं सीरीज में हालांकि बंदूक की खराबी से जूझना पड़ा और आखिर में वह पांचवें स्थान पर रहकर बाहर हो गईं। राही ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा 8वीं और 9वीं सीरीज में परफेक्ट-5 से उन्होंने 37 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता। ओलेना ने 36 अंकों के साथ सिल्वर जबकि बुल्गारिया की एंटोनेटा बोनेवा ने 26 अंक के साथ ब्रॉन्ज और दूसरा उपलब्ध कोटा स्थान हासिल किया। भारत की तीसरी खिलाड़ी चिंकी यादव क्वॉलिफिकेशन में 571 अंक बनाकर 56वें स्थान पर रहीं। इससे पहले सौरभ ने ना सिर्फ भारत को स्वर्ण पदक दिलाया बल्कि इस प्रक्रिया में सीनियर और जूनियर विश्व रेकॉर्ड भी बनाया। दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों रेकॉर्ड इससे पहले भी उन्हीं के नाम पर थे। उनका पिछला सीनियर रेकॉर्ड 245 जबिकि जूनियर विश्व रेकॉर्ड 245.5 अंक का था। सौरभ ने रूस के आर्तम चेरसुनोव (243.8) को लगभग 3 अंकों से हराया। चीन के वेई पेंग (220.7) ने ब्रॉन्ज जीता। भारत के शहजार रिजवी भी इस स्पर्धा में भाग ले रहे थे। उन्होंने फाइनल में जगह बनाई लेकिन आखिर में 177.6 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे। 

चौधरी ने फाइनल में पहले शॉट में 9.3 का स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद लगातार 5 शॉट में 10.1 का स्कोर बनाया। पहले दौर के शॉटस के बाद वह चेरसुनोव से 0.6 अंक पीछे थे। दूसरे दौर के 6 शॉट में हालांकि उन्होंने बढ़त हासिल कर ली। इसमें उन्होंने 3 शॉट में 10 से कम अंक बनाए लेकिन 2 शॉट 10.7 के लगाए। भारतीय निशानेबाज ने इसके बाद प्रत्येक एलिमिनेशन में बढ़त बनाए रखी। उन्होंने आखिर में 10.3 के दो शॉट जमाए जबकि एक शॉट 10.7 का लगाया। चौधरी का अंतिम शॉट 10.6 का था जिससे वह खुद का रेकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement