३० करोड़ खर्च करके कराई जाएगी कृत्रिम बारिश
मुंबई : राज्य में भीषण सूखा की परिस्थिति है। आगे भी विदर्भ और मराठवाड़ा में कम बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूखा परिस्थिति को ध्यान में रखकर सूखा प्रभावित क्षेत्रों में कृत्रिम बारिश करवाने का विचार सरकार कर रही है। इस कृत्रिम बारिश पर ३० करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस संबंध में राज्य का मदद व पुनर्वसन विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार करके वित्त विभाग के पास भेज दिया है। बता दें कि इस वर्ष राज्य के विदर्भ, मराठवाड़ा में प्रतिकूल बारिश की संभावना `स्काय भेट’ नामक निजी संस्था ने व्यक्त की है। उक्त क्षेत्रों में बारिश की कमी के कारण सूखा की भीषण स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर सरकार ने कृत्रिम बारिश पर प्रयोग की तैयारी शुरू कर दी है। वित्त विभाग से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। राज्यमंत्रिमंडल की मान्यता मिलने के बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।