Latest News

मुंबई : बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी रैली के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ महाराष्ट्र बीजेपी ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता विनोद तावडे ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी हार रही हैं, इसलिए उनके लोग हिंसा पर उतारू हो गए हैं। मतदाताओं को डरा-धमकाकर रहे हैं और विपक्ष को रैलियां करने से रोक रहे हैं। नरीमन पॉइंट स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर आयोजित विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मुंह पर काली पट्टी लगाए ममता बनर्जी के खिलाफ नारे कर रहे थे। प्रदर्शन में तावडे के अलावा राज्य के गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता, संगठन महासचिव विजयराव पुराणिक, विधायक योगेश सागर, मुख्यालय प्रभारी प्रताप आशर, वरिष्ठ नेता मुकुंदराव कुलकर्णी, प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्ये, अतुल शाह, प्रदेश कोषाध्यक्ष शायना एनसी, अतुल शाह, उत्तर पूर्व लोकसभा मतदान क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार मनोज कोटक जैसे अन्य लोग विरोध प्रदर्शन में नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। 

इस मौके पर तावडे ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में छह चरणों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ, लेकिन सावतें चरण में पूरे देश में सिर्फ बंगाल में ही हिंसा की घटना क्यों हो रही है? इस उत्तर उस राज्य की मुख्यमंत्री ममता दीदी को देना होगा। लोकसभा चुनाव के दौरान देश के अनेक शहरों में अलग-अलग राजनीतिक दलों ने रोड शो किया, लेकिन बंगाल को छोड़कर कहीं कोई हिंसा नहीं हुई। इसका मतलब है कि बंगाल की चुनावी रैली में ममता दीदी के लोग शामिल हुए। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement