Latest News

हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के फाइनल के टिकट महज 120 सेकंड यानी 2 मिनट में बिक गए हैं। यह फैंस के बीच इस लीग में दिलचस्पी तो बयां करता ही है, साथ ही इससे पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सवाल उठते हैं। दरअसल, बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टिकटों की बिक्री ओपन की। वह भी बिना किसी नोटिस के, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इसके बावजूद कुछ सेकंडों में सारे टिकट बिक गए। इस बारे में हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (HCA) के कार्यकारी समिति के एक सदस्य ने सवाल उठाते हुए कहा, 'फाइनल के सभी टिकट मिनटों में कैसे बिक सकते हैं? यह काफी चौंकाने वाला है और बीसीसीआई को फाइनल देखने की चाह रखने वाले प्रशंसकों को वंचित करने का जवाब देना होगा।' रोचक बात यह है कि जब तक टिकटों के बारे में पता चलता तब तक सारे टिकट बिक चुके थे। टूर्नमेंट का फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटनैशनल स्टेडियम में 12 मई यानी रविवार को खेला जाना है। इस स्टेडियम की क्षमता 39,000 है। अक्सर मैचों के 25,000 से 30,000 टिकट ही बकते हैं, लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ किसी को पता ही नहीं चला। सूत्रों की माने तो 1000, 1500, 2000, 2500, 5000, 10000, 12500, 15000 और 22500 रुपये के टिकट बिकने वाले थे। लेकिन, EventsNow ने 1500, 2000, 2500 और 5000 वाले टिकटों को ही बेचे। अन्य 12500, 15000 और 22500 वाले टिकटों का क्या हुआ? कुछ पता नहीं चला। इस बारे में फैंस सवाल उठा रहे हैं। EventsNow के सुधीर रेड्डी ने इस बारे में कहा, 'मैं किसी भी बारे में जानकारी नहीं दे सकता। हमने उन टिकटों को बेचा, जो हमें मिले थे। इस बारे में बीसीसीआई जवाब देह है। हम नहीं।' दूसरी ओर, एससीए के अधिकारी ने कहा कि EventsNow और बीसीसीआई को इस मामले को साफ करना चाहिए। बता दें कि मुंबई इंडियंस (MI) की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि दूसरे क्वॉलिफायर की विजेता टीम फाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम होगी। दूसरा क्वॉलिफायर चैन्ने सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच विशाखापत्तनम में 10 मई को होगा। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement