Latest News

मुंबई : रेलवे टिकट कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की टीमें दलालों की धड़पकड़ कर रही हैं। मध्य रेलवे पर सीनियर डीएससी द्वारा दलालों पर कार्रवाई करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम ने १ मई को संदेह के आधार पर रे रोड से एक व्यक्ति को पकड़ा। राजमणि शेखर पाल (५०) नाम के इस व्यक्ति के मोबाइल से दस अवैध टिकटों की जानकारी मिली, जिन्हें बुकिंग खिड़की से निकाला गया था। इन टिकटों की कीमत ३३,९७० रुपये है।
पाल से हुई पूछताछ में पता चला कि कुर्ला में रहने वाला अय्यूब भी इस कारोबार में उसका साथी है। अय्यूब अवैध तरीके से ई-टिकट निकालने का काम करता है। विशेष टीम ने जब अय्यूब से पूछताछ की, तब पता चला कि उसने आीआरसीटीसी की निजी आईडी से ३० ई-टिकट बुक किए हैं। इनकी कीमत ७०,४१२ रुपये है। इससे पहले उसने १४२ ई-टिकट बुक किए थे, जिनकी कीमत २,९९,६२०/- रुपये थी। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट द्वारा दोनों आरोपियों को ३ दिनों तक आरपीएफ की हिरासत में भेजा गया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement