झाड़ियों में खींच किशोर को पेड़ से बांध छात्रा से गैंगरेप
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विरार ईस्ट में सोमवार देर शाम 15 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। उस वक्त वह अपने दोस्त के साथ थी। सुनसान इलाका देखकर वहां पहुंचे दो लोगों ने छात्रा के दोस्त को पेड़ से बांध दिया और उसके सामने ही अंजाम दिया। छात्रा ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि दोनों आरोपियों में से एक ऑटो रिक्शा चालक हो सकता है। कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा के पिता ने बुधवार को विरार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अपनी तहरीर में उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार रात लगभग आठ बजे हुई, जब लड़की अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी। वह रास्ते में अपने एक स्कूली दोस्त (16) से मिली। दोनों एक सुनसान सड़क पर चल रहे थे। तभी वहां दो आदमी आए। उनमें से एक मोटा थी और दूसरा दुबला था। दोनों ने उन्हें स्कूल के पीछे एक उजाड़ जगह पर खींच लिया।