Latest News

   आरएसएस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले शुक्रवार को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल में पारंपरिक भगवा झंडे के स्थान पर तिरंगे का चित्र लगा दिया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी प्रोफाइल में तिरंगे का चित्र लगा लिय

तिरंगा नहीं लगाने पर कांग्रेस ने की थी संघ की आलोचनासंघ ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 48 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें भागवत व अन्य पदाधिकारी अलग-अलग मौकों पर तिरंगा फहराते देखे जा सकते हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल राष्ट्र ध्वज के प्रति संघ के रुख को लेकर उसकी आलोचना करते रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस महीने की शुरुआत में सवाल किया था कि क्या नागपुर में अपने मुख्यालय पर 52 साल तक राष्ट्र ध्वज नहीं फहराने वाला संगठन अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पर तिरंगा लगाने के प्रधानमंत्री के आग्रह को मानेगा।आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि संघ अपने सभी कार्यालयों में राष्ट्र ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है। संघ ने इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पर अपने संगठन के झंडे को हटाकर राष्ट्र ध्वज लगाया है। ठाकुर ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता 'हर घर तिरंगा' मुहिम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इससे पहले, आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा था कि इस तरह की चीजों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। आरएसएस 'हर घर तिरंगा' और 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रमों को पहले ही अपना समर्थन दे चुका है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement