Latest News

शिवसेना सांसद संजय राउत  ने आज (4 अप्रैल, सोमवार) दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए यह कहा. उन्होंने कल रात नितिन गडकरी के राज ठाकरे के घर पहुंचने और 2 घंटों तक हुई मुलाकात पर भी अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि हर मुलाकात के पीछे राजनीतिक मकसद को ढूंढने का कोई मतलब नहीं हैं. वैसे भी बीजेपी और मनसे के बीच गठबंधन को लेकर हमारी ओर से कुछ बोलने का कोई अर्थ नहीं है. लेकिन चाहे जो भी साजिश रची जाए, जितना भी जोर लगाया जाए, मुंबई महानगरपालिका (BMC) में शिवसेना का भगवा ही लहराएगा.

इस बीच कल शाम महा विकास आघाडी के सांसदों और विधायकों को शरद पवार के दिल्ली स्थित निवास पर डिनर के लिए बुलाया गया है. इस डिनर डिप्लोमैसी के तहत कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के सांसद और विधायक शरद पवार के निवास स्थान पर पहुंचेंगे. संजय राउत के बयान भी यह संकेत दे रहे हैं कि इस स्नेह भोजन में यही घोषणा होगी- ‘पवार तुम पहल करो, हम तुम्हारे साथ हैं.’

संजय राउत ने दिल्ली में पत्रकारों से आज सुबह बात करते हुए कहा, ‘साजिशों के जाल को रौंदते हुए शिवसेना मुंबई महानगरपालिका का चुनाव जीतेगी. मुंबई, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिकाओं का चुनाव शिवसेना पूरी ताकत से लड़ेगी.’ मुंबई महानगरपालिका के चुनाव के करीब आते ही शिवसेना, बीजेपी और अब राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस भी पूरी ताकत से रणभूमि में उतर चुकी है. एक तरफ शिवसेना यह आरोप लगाती रही है कि बीजेपी साजिश के तहत ईडी और अन्य जांच एजेंसियों को महा विकास आघाडी के नेताओं के पीछे लगा रही है, दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि शिवसेना और महा विकास आघाड़ी अपनी करनी से खुद फंसते चले जा रहे हैं. अगर भ्रष्टाचार किया नहीं हो, तो ईडी पीछे लग कर क्या करेगी?

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement