Latest News

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन अभी भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। कोरोना मरीजों के संख्या में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव हो रहा है। राज्य में कल कोरोना के ९५६ नए मरीज मिले जबकि १८ मरीजों की मृत्यु हो गई। ९६६ मरीज ठीक होकर घर गए। मुंबई में कल ३६४ नए मरीज मिले जबकि दो की मृत्यु हो गई।
राज्य में कोरोना रिकवरी रेट ९७.६४ प्रतिशत और मृत्यु दर २.१२ फीसदी है। प्रदेश में कोरोना के कुल १२,१९१ मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में ३,५८० मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में कल ९६६ कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक ६,३९,७०,५८८ लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से ६६,२४,३०० संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से ६४,६७,८७९ संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement