Latest News

मुंबई, कोविशील्ड टीके की दो डोज में १२ सप्ताह का अंतर रखने का परिणाम उत्तम दिखाई दिया है, ऐसा स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है। इतना ही नहीं, विशेषज्ञों के अनुसार नागरिकों को किसी भी प्रकार के बूस्टर डोज की आवश्यकता नहीं है। इसलिए दो डोज के अंतर को कम करने की जरूरत नहीं है, ऐसा विशेषज्ञों ने कहा है। बता दें कि टीके की दोनों खुराकों के बीच की अवधि के अध्ययन के लिए सीरो सर्वे किया गया। सर्वे में पाया गया कि ८४ दिन में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ गई है। सर्वे की रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास भेजी गई है। कोविशील्ड टीके की दो डोज में वर्तमान में १२ से १६ सप्ताह का अंतर है। कोविशील्ड के दोनों डोज लेने के बाद तीन महीने में शरीर में कोरोना प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी, यह सर्वे में दिखाई दिया।
कोविशील्ड के दो डोज के अंतर में दो बार बदलाव किया गया है। पहले २२ मार्च को ४ से ६ सप्ताह को ६ से ८ सप्ताह किया गया, फिर १३ मई को यह बदलकर १२ से १६ सप्ताह किया गया। हालांकि कोवैक्सीन के दोनों डोज के अंतर में कोई बदलाव नहीं किया गया।
देश में अब तक कुल ११२ करोड़ लोगों ने कोरोना का टीका लिया है, जिनमें से ८८ज्ञ् नागरिकों ने कोविशील्ड की खुराक ली है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement