Latest News

मुंबई, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार में शामिल दल एक दूसरे पर निशाना साधने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। अब महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने उपचुनाव में एनसीपी की हार का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि विदर्भ में जल्द इसकी 'दुकान' बंद हो जाएगी। हाल ही में पंढरपुर में हुए उपचुनाव में एनसीपी को हार का सामना करना पड़ा है।
महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की साझा सरकार है। 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना का टूटने पर तीनों दलों ने महाविकास अघाड़ी सरकार का गठन किया। 1999 से 2014 तक राज्य में एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार रही।  मुंबई से करीब 740 किलोमीटर दूर वर्धा में कांग्रेस की एक बैठक में पटोले ने कहा, ''एनसीपी का सर्वोच्च नेतृत्व पंढरपुर विधानसभा सीट बचाने में नाकामयाब रहा। विदर्भ में दुकान बंद होने में कितना समय लगेगा।'' बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने यह बात इसलिए कही क्योंकि शरद पवार की अगुआई वाली पार्टी का विदर्भ में कोई आधार नहीं है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement