Latest News

मुंबई, बांद्रा रेलवे पुलिस को आज टेलीफोन पर मुंबई में संभावित बम हमले की सूचना मिली। मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने कहा कि फोन करने वाले ने संपर्क करने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सभी सहयोगी एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है, हम मामले की जांच कर रहे हैं।
हालांकि बाद में पता चला कि किसी ने गलत जानकारी दी थी। कैसर खालिद ने कहा कि हमने बम खतरे की जानकारी की पुष्टि की है। फोन करने वाला अपनी मां के साथ दुबई में रहता है और अस्वस्थ दिमाग का है। पिछले हफ्ते उन्होंने इसी तरह गुजरात के गांधीधाम में एक अधिकारी को ऐसी ही जानकारी दी थी। हमने उनके रिश्तेदार से बात की है।
इससे दो दिन पहले हरियाणा के अंबाला और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशनों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य बताने वाले सिरफिरे ने अंबाला रेलवे डीआरएम को पत्र भेजकर बम धमाका करने की धमकी दी थी।

 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement