अनिल देशमुख के स्वास्थ्य की फिर हुई जांच
मुंबई : पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी स्वास्थ जांच के लिए जेजे अस्पताल लेकर गए थे। करीब डेढ़ बजे तक उनके स्वास्थ्य की जांच हुई, जिसमें कुछ नहीं पाया गया। इसके बाद उन्हें ईडी दफ्तर में लाया गया। ईडी ने अवैध वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल देशमुख से गुरुवार को चार घंटे तक पूछताछ की। अनिल देशमुख के वकील इंद्रपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ईडी ने उनके समक्ष अनिल देशमुख से चार घंटे तक पूछताछ की। ईडी के सभी सवालों का जवाब अनिल देशमुख ने नार्मल तरीके से दिया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारी के बाद और कोर्ट में पेशी से पहले भी उनके स्वास्थ्य की जांच की गई थी। देशमुख के वकील इंदरपाल सिंह ने कहा कि अदालत के आदेश के मुताबिक मैं देशमुख से पूछताछ के दौरान मौजूद रहने के लिए पहुंचा हूं। देशमुख के स्वास्थ्य की जांच की गई वे ठीक हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख पर वझे के जरिए हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। इसी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इसी के आधार पर ईडी ने भी मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है।