Latest News

मुंबई, नागपुर स्थित बालासाहेब ठाकरे गोरेवाड़ा इंटरनेशनल जूलॉजिकल गार्डन की विभिन्न परियोजनाओं की स्थापना में उद्योगपतियों और स्थानीय लोगों का सहयोग लें। प्राथमिकताएं निर्धारित कर कार्यों को समय पर पूरा करें। इस पार्क को चिड़ियाघर के पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनाने का प्रयास करें। यह निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल नागपुर के बालासाहेब ठाकरे गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान के संबंध में‌ ली गई समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिया।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्प्रâेंसिंग के जरिए अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योगपतियों और स्थानीय लोगों की मदद से इस परियोजना की योजना बनाएं। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पशु-पक्षियों को पार्क में लाकर पर्यटकों को आकर्षित किया जाए, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार और उद्योग के अवसर उपलब्ध होंगे। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अप्रâीकी सफारी, नाइट सफारी जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। यहां आदिवासियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के लिए एक बाजार स्थापित किया जाए। समीक्षा बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव विकास खारगे, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव ओ.पी. गुप्ता सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मनपा और बेस्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली का बंपर बोनस मिलेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनपा और बेस्ट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की गई, जिसमें मनपा और बेस्ट के अधिकारी एवं कर्मचारी, प्राथमिक शिक्षक, प्राध्यापक को २० हजार रुपए बोनस दिया जाएगा। माध्यमिक विद्यालय और निजी अनुदानित स्कूलों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी आदि को १० हजार रुपए, प्राथमिक स्कूलों के शिक्षासेवक को ५,६००,  स्वास्थ्य सेविकाओं को ५,३०० रुपए और अनुदानित प्राथमिक विद्यालय शिक्षा सेवकों को २,८०० बोनस घोषित किया गया है। इस बैठक में महापौर किशोरी पेडणेकर, मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल और बेस्ट महाप्रबंधक आदि उपस्थित थे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement