Latest News

नई दिल्ली. महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन ने Maharashtra TET 2021 परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. काउंसिल द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार अब Maharashtra TET 2021 परीक्षा 21 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. काउंसिल ने इस संबंध में mahatet.in पर अधिसूचना भी जारी कर दी है. जिसमें बताया गया है कि 30 अक्टूबर 2021 को प्रस्तावित Maharashtra TET 2021 की तिथि आगे बढ़ाई जा रही है.
तिथि संशोधन के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार यह बदलाव देगलूर-बिलोली विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है. गौरतलब है कि upचुनाव अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होंगे, जिस कारण Maharashtra TET 2021 परीक्षा नवंबर के तीसरे हफ्ते, 21 अक्टूबर तक स्थगित कर दी गई है.
बता दें कि Maharashtra TET 2021 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहले शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से पेपर-1 होगा. जबकि दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से पेपर-2 होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष 10 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने Maharashtra TET 2021 के लिए आवेदन किया है. बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 26 अक्टूबर 2021 को जारी किए जाएंगे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement