Latest News

मुंबई, महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं के खिलाफ जारी केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई और भाजपा नेता किरीट सोमैया के आरोपों के जवाब में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता भी आक्रामक हो गए हैं। बुधवार को एनसीपी की युवा इकाई ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के सामने आंदोलन किया और जमकर नारेबाजी की।
दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय के सामने एनसीपी की युवा इकाई के नेताओं ने नारे लगाए। इस दौरान किरीट सोमैया से सवाल किए गए कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री विजय कुमार गावित, पूर्व मंत्री बबनराव पाचपुते की जांच का क्या हुआ। एनसीपी युवा इकाई के नेता सूरज चव्हाण ने कहा कि सोमैया ने इनके खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और ईडी को सबूत दिए थे, लेकिन जब ये नेता भाजपा में शामिल हो गए तो इनकी जांच बंद हो गई।
दरअसल, किरीट सोमैया बुधवार दोपहर दो बजे ईडी कार्यालय पहुंचने वाले थे। एनसीपी कार्यकर्ताओं को जब इसकी भनक लगी तो एनसीपी युवा इकाई के कालर्याध्य सूरज चव्हाण के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता ईडी कार्यालय पहुंच गए और सोमैया के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सोमैया लगातार एनसीपी के नेताओं अनिल देशमुख, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित शिवसेना के नेता व परिवहन मंत्री अनिल परब सहित कई नेताओं की पोल खोल रहे हैं। सोमैया न केवल उनके घोटाले उजागर कर रहे हैं बल्कि यह भी कहते हैं कि घोटालेबाज जल्द ही जेल में होंगे। इससे महा विकास आघाड़ी के नेताओं में बेचैनी साफ देखी जा रही है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement