Latest News

मुंबई, मुंबई की सड़कों पर बने गड्ढों को मनपा तेज रफ्तार के साथ भर रही है। अप्रैल से लेकर अब तक सड़कों पर बने करीब ५१ हजार ६९१ गड्ढों को भरा जा चुका है। इसी क्रम में बीते दिनों मूसलाधार बारिश से फिर से सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने के लिए मनपा द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई है। इसके तहत १५ अक्टूबर से अब तक ७,५९४ गड्ढों को भरा जा चुका है। यह जानकारी सड़क, पुल, परिवहन अभियंता प्रमुख राजेंद्र तलकर ने दी।
मुंबई में मनपा की करीब दो हजार किलोमीटर की ५,३४८ सड़कें हैं, जिनमें ७०० किलोमीटर की १,८०९ सड़कें ठेकेदारों के अधीन हैं, वहीं १४७ किलोमीटर की ४२६ परियोजना सड़कें और १,१८७ किलोमीटर की ३१३ नॉन डीएलपी सड़कें हैं। इन सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम मध्यवर्ती सड़क यंत्रणा और वार्ड ऑफिस स्तर पर किया जाता है। २८ सितंबर को मनपा आयुक्त ने निर्णायक बैठक लेकर १५ दिनों में गड्ढों को भरने के लिए विशेष मुहिम चलाने का आदेश दिया था। उनके आदेश का अवलोकन करते हुए बड़ी संख्या में गड्ढों को भर दिया गया है।
कोल्डमिक्स के उपयोग से बारिश में भी गड्ढों को भरा जा रहा है। मनपा के वरली स्थित प्लांट में इस कोल्ड मिक्स का निर्माण होता है। मनपा के सभी २४ वार्डों में मांग के अनुसार ३२१८ मीट्रिक टन कोल्डमिक्स का वितरण किया जा चुका है। इसमें १२,०७४ बैग बांटे गए। फिलहाल वर्तमान में बारिश न होने से सड़कों पर गड्ढे कम हो गए हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement