Latest News

  दरसल मामला 1 साल से भी ज़्यादा पुराना है संभाजी भिडे गुरुजी के शिव प्रतिष्ठान के कार्यकर्ता अंनत करमुसे ने लॉक डाउन के दौरान मंत्री आव्हाड के खिलाफ़ फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट डाली। जिस से मंत्री और उनके सहयोगी बिफर पड़े

मंत्रीजी के बॉडी गार्ड और पिए ने अनंत करमुसे का नवी मुंबई से अपहरण कर उसे,आव्हाड के ठाणे स्थित बंगले पर लाया। वहाँ पिए और सरकारी बॉडी गार्ड ने करमुसे की जमकर पिटाई की करमुसे का आरोप है कि खुद मंत्री आव्हाड ने भी उनकी उनकी पिटाई की,पीए और बॉडी गार्ड द्वारा पिटाई का सीसीटीवी भी वायरल हुवा था।

इस मामले को भाजपा के एक नेता ने जमकर उठाया जिसके बाद मंत्री के साथ सभी के ख़िलाफ़ ठाणे के वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में सीआर नंबर 120/2020 के तहत सेक्शन 365, 324, 143, 147, 148, 506 धाराओं के तहत मामला दर्ज हुवा। इस मामले में मंत्री का सरकारी बॉडी गार्ड 4 दिन पुलिस लॉक अप में गुजार चुका है और अब आखिर कार मंत्री जी की भी गिरफ्तारी हुई,फिलहाल मंत्री के लिए राहत की बात है कि उन्हें जमानत मिल गयी है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement