Latest News

मुंबई, गोरेगांव आरे कॉलोनी से होकर भांडुप तक जानेवाली सड़क को मनपा सुधारेगी। गड्ढों और सड़क की मौजूदा स्थिति पर नई तकनीकी का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाएगी। उक्त सड़क की मरम्मत के के दौरान एक भी वृक्ष काटे नहीं जाएंगे। मनपा द्वारा राज्य सरकार को इस बात के स्पष्टीकरण के बाद ही उक्त कार्य के लिए मंजूरी मिली है।
मनपा के अनुसार सड़क विभाग ने आरे कॉलोनी में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे से मोरारजी नगर तक मौजूदा सड़क की उपलब्ध चौड़ाई पर सीमेंट कंक्रीटिंग करने की योजना बनाई है, इसके लिए निविदा भी मंगाई गई है। इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। जितनी चौड़ाई है, उसी को सीमेंट कंक्रीटिंग किया जाएगा ताकि जनता को गड्ढे मुक्त सड़क उपलब्ध हो।
यहां सड़क में सुधार करते समय पेड़ काटने की खबर गलत है। यहां कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा। मनपा प्रशासन ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि आरे कॉलोनी में वन संपदा को कोई नुकसान न हो। प्रशासन ने मुख्य वन अधिकारी के निर्देशानुसार ही आवश्यक कदम उठाए हैं।
बता दें कि आरे कॉलोनी में मुख्य सड़क को चौड़ा किए जाने की योजना में पेड़ काटे जाने की खबर कुछ मीडिया ने चलाई है, जिसमें वन संसाधनों को नुकसान होने की बात कही है। जिसे लेकर कुछ पर्यावरण से जुड़ी संस्थाओं ने पर्यावरण को नुकसान होने का हवाला देकर इस परियोजना का विरोध किया है। लेकिन मनपा ने स्पष्ट किया है कि कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा, यह गलत बात है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement