माहुल गांव में बनेंगे २२४ फ्लैट, १,५०० बेघरों को मिलेगा लाभ
मुंबई, सड़कों पर रात बितानेवाले बेघरों के लिए मनपा ने रविवार को ‘विश्व बेघर दिवस’ के अवसर पर खास तोहफा दिया है। मनपा उनके लिए माहुल गांव के पास म्हाडा कॉलोनी में २२४ फ्लैटों का शेल्टरहोम बनाने जा रही है जिसमें १,५०० से अधिक बेघरों के रहने- खाने की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं, अब यहां रहनेवाले बरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वयं रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। मनपा का नियोजन विभाग इसे अपनी बड़ी सफलता मान रहा है।
मनपा के नियोजन विभाग के सहायक आयुक्त किरण दीघावकर ने बताया कि मुंबई में फिलहाल ३३५ बेघरों के लिए अलग-अलग ठिकानों पर १२ शेल्टर हैं और यहां २३० लोग रहते हैं। मुंबई में पिछले कुछ महीनों से बेघर लोगों की संख्या बढ़ी है और इससे जुड़ी शिकायतों के बाद मनपा ने बेघरों के लिए बड़ी योजना पर काम शुरू किया है।
बेघरों को सहारा देने के लिए शेल्टर की क्षमता और संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। बेघरों की मदद के लिए १८००२२७५०१ टोल-प्रâी नंबर जारी किया गया है। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, चर्च, मंदिर आदि ठिकानों पर विज्ञापन लगाया जाएगा। यहां लगे टोल-प्रâी नंबर पर लोग हमें संपर्क कर सकते हैं। किरण दीघावकर ने बताया कि माहुल गांव में प्रभवितों के लिए फ्लैट रिक्त थे। उसके २२४ फ्लैट हमने अपने कब्जे में ले लिए हैं। उसकी साफ-सफाई और मरम्मत का काम शुरू है। अगले १५ दिन के बाद यहां शेल्टर होम को शुरू कर दिया जाएगा।