Latest News

वायनाड : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े रहे हैं। वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ तीन 'गांधी' भी चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिसमें से एक का नाम राहुल गांधी है। बता दें कि वायनाड सीट के साथ-साथ केरल की सभी 20 सीटों पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

गौरतलब है कि इस सीट पर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है। राहुल गांधी के सामने उतरे तीन उम्मीदवार के ई राहुल गांधी, के राघुल गांधी और के एम शिवप्रसाद गांधी हैं। इसमें से दो उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। 33 साल के केई राहुल गांधी कोट्टायम के निवासी हैं। वहीं, अगिला इंडिया मक्कल कझगम पार्टी के कैंडिडेट के राघुल गांधी कोयंबटूर के रहने वाले हैं। त्रिशूर निवासी के एम शिवप्रसाद गांधी भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ही चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
चुनाव आयोग के पास दाखिल किए गए ऐफिडेविट के मुताबिक, के ई राहुल गांधी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्होंने एम फिल की डिग्री हासिल की है। वहीं, इनके पास सिर्फ 5000 रुपये कैश हाथ में और 515 रुपये बैंक खाते में है। के राघुल गांधी एक रिपोर्टर हैं और उनकी पत्नी डेंटल टेक्निशन हैं। के एम शिवप्रसाद गांधी एक संस्कृत टीचर हैं और उनकी पत्नी कंप्यूटर ऑपरेटर हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement