वन्य जीवों से फसलों को होनेवाले नुकसान को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी करने के निर्देश
मुंबई, वन्य जीवों से फसलों को होनेवाले नुकसान को रोकने के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन-वन विकास योजना के अंतर्गत संवेदनशील गांवों में ऐसी घटनाएं अधिक हो रही हैं। वहां किसानों को व्यक्तिगत सौर बाड़ लगाने की योजना के दिशा-निर्देश शीघ्र जारी किए जाएं। यह निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही उन्होंने अतिरिक्त फंडिंग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री ने कल चंद्रपुर जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के उपायों की समीक्षा की। बैठक में राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वड्डेटीवार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खारगे सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सूचित किया कि चंद्रपुर जिले में बाघों की संख्या बढ़ रही है। मानव और वन्यजीवों में होनेवाले संघर्ष को रोकने और इस पर उपाय योजना करने के लिए समिति का गठन किया गया है। यह समिति इस संबंध में अपनी नीति सुनिश्चित करे। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन-वन विकास योजना में वर्तमान में ९३९ गांव शामिल हैं और कुछ और गांवों को भी इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए, साथ ही विचार करें कि योजना में स्थानीय लोगों को और क्या लाभ दिए जा सकते हैं। कृषि भूमि में बांस, फलों के पेड़ और चारे की खेती की संभावना है, जिससे किसानों को आय का स्रोत मिल सकेगा।