15 राज्य, 374 लोकसभा सीटें: सर्वे में राज्यवार किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें
नई दिल्ली: पहले चरण की पोलिंग में एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा रह गया है. चुनावी मुहिम अपने चरम पर है. सभी सियासी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत पक्की करने की कोर कसर में जुटे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज़-नीलसन ने अब तक यूपी-बिहार सहित देश के 15 राज्यों का सर्वे किया है जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं. सर्वे के मुताबिक एनडीए यूपीए पर भारी दिख रहा है, लेकिन 2014 के मुकाबले उसकी सीटें कम हो रही हैं.
सर्वे के मुताबिक 15 राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब-हरियाणा, हिमाचल-उत्तराखंड-जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान बिहार और उत्तर प्रदेश) की 374 सीटों पर एनडीए को 223 सीटें और यूपीए को सिर्फ 69 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य के खाते में 82 सीटें जाती दिख रही हैं. यानी एनडीए को इस बार 51 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं, यूपीए को 41 सीटों का फायदा मिल सकता है.
जानिए- किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें-
मध्य प्रदेश (29)- बीजेपी 24, कांग्रेस 5
छत्तीसगढ़ (11)- बीजेपी 3, कांग्रेस 8
राजस्थान (25)- बीजेपी 19, कांग्रेस 6
हरियाणा (11)- बीजेपी 8, कांग्रेस 2
पंजाब (14)- बीजेपी-अकाली 2-2 और कांग्रेस 9
हिमाचल (4)- सभी 4 सीटें बीजेपी
उत्तराखंड (5)- बीजेपी 4, कांग्रेस 1
जम्मू-कश्मीर (6)- नेशनल कॉन्फ्रेंस 3, बीजेपी 2 और कांग्रेस 1
पश्चिम बंगाल (42)- टीएमसी 31, बीजेपी 8, कांग्रेस 3
महाराष्ट्र (48)- एनडीए 37, यूपीए 11
गुजरात (26)- बीजेपी 20, कांग्रेस 6
ओडिशा (21)- बीजेपी 13, बीजेडी 7 और कांग्रेस 1
झारखंड (14)- एनडीए 9, यूपीए 5
बिहार (40)- एनडीए 34, यूपीए 6
उत्तर प्रदेश (80)- एनडीए 36, यूपीए 2, महागठबंधन- 42