Latest News

मुंबई, बड़े-बुजुर्गों ने जर, जोरू और जमीन को सारे फसाद की जड़ बताया है। इसमें जमीन को सयानों ने भले ही आखिर में रखा है लेकिन वर्तमान समय में ये जमीन का जंजाल कई लोगों के लिए काल साबित हो रहा है। लोग जमीन के लिए अपनों का खून बहाने में भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। दो ऐसे ही मामले इन दिनों सामने आए हैं, जिसमें पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के कारण उपजे असंतोष ने दो भाइयों को एक दूसरे का बैरी बना दिया। भाइयों के बीच जमीन को लेकर उपजे बैर के एक मामले में एक भाई ने अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया, वहीं एक अन्य मामले में छोटे भाई और उसकी पत्नी पर बड़े भाई के परिवार द्वारा किए गए हमले में छोटे भाई की पत्नी की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के ग्राम मुर्गाखेड़ा में दो भाइयों के बीच छिड़े जमीनी विवाद में परिवार की एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। बड़े भाई ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर अपने सगे छोटे भाई व उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी-लाठी से हमला किया। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। मुर्गाखेड़ा गांव का वासी ६० वर्षीय नन्हेलाल नौरिया अपनी ५६ वर्षीया पत्नी मल्लोबाई के साथ खेत पर बने मकान में रहता है, जबकि उसके बेटे गांव में रहते हैं। नन्हेलाल का अपने बड़े भाई गेंदालाल के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार को पुलिस को नन्हेलाल के बेटे ने सूचना दी कि जब वह खेत पर गया तो पिता घायल और मां मृत मिली। पिता ने उसे बताया कि मंगलवार की रात में उसके भाई गेंदालाल ने अपनी पत्नी व ३ लड़कों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी-लाठी से हमला किया और भाग गए। नन्हेलाल और गेंदालाल के बीच तीन एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन का बंटवारा हो गया है लेकिन गेंदालाल का कहना था कि उसे कम जमीन मिली है। भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुई ये जंग पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी है।
इसी दौरान ऐसे ही एक और मामले का खुलासा हुआ है, जो कि ढाई साल पुराना है। इस मामले में हत्यारे को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि हत्यारा मृतक का सगा छोटा भाई निकला। कासगंज जिले के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र की है। ढाई साल पहले गांव नाथपुर में एक हत्या का मामला सामने आया था। अप्रैल, २०१९ में सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव नाथपुर में अजय, पुत्र अनूप सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। सिढ़पुरा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement