भीड़ नियंत्रण के लिए उठाए गए सख्त कदम
मुंबई, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। ऐसे में पुलिस ने गणेशोत्सव के दौरान होनेवाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अगले १० दिनों यानी अनंत चतुर्दशी तक धारा १४४ लागू किया है। ५ से अधिक लोग एक साथ इकट्ठा न हों इसलिए यह जमावबंदी लागू की गई है। पुलिस के मुताबिक मुंबई-ठाणे जिले में १० से १९ सितंबर तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा। इसके तहत बाप्पा की मूर्ति के आगमन या विसर्जन के दौरान जुलूस निकाले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों पर बाप्पा के मुखदर्शन पर भी रोक लगाई गई है। मुंबई सहित ठाणे जिले के बड़े-बड़े मंडलों को बाप्पा का ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था करने का आदेश भी दिया गया है। इसके साथ ही बाप्पा के विसर्जन यात्रा में उन्हीं १० कार्यकर्ताओं को शामिल रहने का निर्देश दिया गया है, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लिए १४ दिन पूरे हो चुके हैं।इसके अलावा पुलिस ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा १८८ के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई पुलिस के उपायुक्त (ऑपरेशन) चैतन्य एस ने कल यह आदेश जारी किया, वहीं मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने बयान जारी कर लोगों से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू किए गए नियमों का पालन करने की अपील की है। मुंबई के सबसे लोकप्रिय ‘लालबाग का राजा’ मंडल ने भी एलान किया है कि इस साल भक्त सिर्फ ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। पंडाल में आकर प्रत्यक्ष दर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
गणेशोत्सव के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने महानगर में बुधवार रात ११ बजे से दो बजे तक ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ चलाया। इस दौरान पुलिस ने ४३ फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा २६ ऐसे लोगों को भी पुलिस ने दबोचा, जिनके खिलाफ अदालतों ने गैरजमानती वारंट जारी किए हैं। ड्रग्स बेचने के मामले में १०३ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अवैध हथियार रखने के मामले में १५ लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। पुलिस ने ऐसे ३२ लोगों को भी पकड़ा, जो तड़ीपार किए जाने के बावजूद मुंबई में रह रहे थे। रिकॉर्ड पर मौजूद ९४३ अपराधियों की जांच की गई, जिनमें से २७७ पुलिस के हाथ लगे। इनके खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधक कार्रवाई की। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस ने बताया कि महानगर में ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत १२९ जगहों पर नाकेबंदी कर करीब १० हजार वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने शहर के होटल, लॉज समेत कई संवेदनशील ठिकानों की भी जांच की है।