Latest News

मुंबई, शैक्षणिक वर्ष २०२१-२२ के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने स्टेट कॉमन एंंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। यह परीक्षा १५ सितंबर से १० अक्टूबर २०२१ तक आयोजित की गई है। यह जानकारी कल उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दी।
मंत्रालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री सामंत ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में कुल ८ लाख ५५ हजार ८७९ विद्यार्थी शामिल होंगे। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए २२६ केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इस वर्ष राज्य के बाहर केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है और परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। इन परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन अधिकतम ५०,००० कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें से २५,००० कंप्यूटर पाठ्यक्रमों के अनुसार विद्यार्थियों की संख्या और विद्यार्थियों द्वारा दिए गए विकल्पों के अनुसार सेशन संख्या तय की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा राज्य सरकार द्वारा कोरोना नियमों के अनुपालन में आयोजित की जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षा के दिन विद्यार्थियों को मुंबई में लोकल ट्रेन से यात्रा करने की भी अनुमति होगी। विद्यार्थियों को लोकल ट्रेन टिकट के लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र अपने पास रखना होगा। ८६ प्रतिशत विद्यार्थियों को पहले विकल्प के अनुसार और १४ प्रतिशत विद्यार्थियों को शेष विकल्पों के अनुसार परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया सितंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी और पाठ्यक्रमवार प्रवेश प्रक्रिया १५ अक्टूबर के बाद शुरू होगी।
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड वैâटरिंग टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, बैचलर ऑफ आर्ट्स, बैचलर ऑफ साइंस, बैचलर ऑफ एजुकेशन मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट स्टडी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ फार्मेसी, कृषि और संबद्ध आदि पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement