Latest News

भिवंडी, गणेशोत्सव शुरू होनेवाला है पर भिवंडी के वडाला देवी तालाब की गंदगी ने गणेश भक्तों को मायूस कर रखा था। तालाब की सफाई को लेकर नगरसेवक अरुण राऊत द्वारा आंदोलन की चेतावनी व गृहनिर्माण मंत्री की फटकार के बाद मनपा की नींद खुली। कल जेसीबी व पोकलेन के साथ तालाब की सफाई का काम शुरू किया गया। इससे गणेशभक्तों में खुशी की लहर पैâल गई। तालाब में से दो दिन में तकरीब ३० डंपर से ज्यादा कचरा निकाला जा चुका है।
आगामी १० सितंबर से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है। भिवंडी के वडाला देवी तालाब में बनाया गया तीन कृत्रिम विसर्जन घाट मनपा की लापरवाही व उदासीनता के कारण गंदगी से पटा पड़ा था। तालाब का पूरा पानी हरा होकर जोरदार बदबू दे रहा था। पानी से उठने वाले दुर्गंध के कारण तालाब के आस-पास से गुजरना दुश्वार हो गया था। तालाब की गंदगी व बदबू के कारण गणेश भक्तों में जोरदार नाराजगी थी, जिसके बाद नगरसेवक अरुण राऊत ने तत्काल तालाब की सफाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनीr दी थी। साथ ही भिवंडी दौरे पर आए राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड से भी इसकी शिकायत की गई थी। गृहनिर्माण मंत्री ने मनपा के जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल तालाब की सफाई करने का आदेश दिया था। इसके बाद मनपा ने रविवार से पोकलेन, जेसीबी व १० मजदूर लगाकर सफाई का काम शुरू किया है। तालाब की गंदगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो दिन में सिर्फ वडाला देवी तालाब के एक विसर्जन घाट से तकरीबन ३० डंपर से ज्यादा कचरा निकाला जा चुका है। कचरा निकालने का काम अभी भी जारी है। मनपा सूत्रों का कहना है कि शुरू किए गए एक कृत्रिम घाट की सफाई के बाद दो अन्य घाटों की भी सफाई की जाएगी। इधर मनपा शौचालय विभाग ने तालाब के किनारे बने तीन शौचालयों सहित कई सोसायटी को तालाब में छोड़े जाने वाले ड्रेनेज के पानी को बंद करने के लिए नोटिस दिया है। मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने बताया कि कृत्रिम तालाब की सफाई के बाद पूरे तालाब को साफ किया जाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement